आलू पालक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आलू पालक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सामग्री:

  • १ गड्डी पालक (कटी हुई)
  • २ आलू (मध्यम आकार के लम्बे कटे हुए)
  • १ प्याज (छोटे आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ हरी मिर्च 
  • मसाले- जीरा, नमक स्वादानुसार, १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर, १ टी-स्पून धनिया पाउडर, १ चुट्टी हल्दी पाउडर
  • १ टी-स्पून रिफाइंड तेल 

विधि:

  1. एक कढाई में तेल डालकर जीरा डालें 
  2. जब जीरा चटकने लगे तो उसमे हरी मिर्च और प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें 
  3. अब धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं 
  4. अब इसमें आलू मिलाकर नरम होने तक पकाएं 
  5. अब पालक डालकर मिलाएं और ढक्कन से ढककर कुछ मिनट तक पकने दें जब तक की पालक गहरे हरे रंग का न हो जाए 
  6. अब ढक्कन बिना कुछ मिनट तक पकाएं जब तक कि सब्जी का पानी बिलकुल सूख न जाए 
  7. अब स्वादानुसार नमक मिलाकर रोटी या फुल्कों के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Aloo Palak recipe in English, click Aloo Palak