उरद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उरद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सामग्री;

  • १ कप चावल 
  • १/२ उरद दाल (छिलके वाली)
  • १ प्याज (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • हरा धनिया (कटा हुआ)
  • १ टी-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १/२ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १/२ कप पानी 
विधि:

  1. चावल और उरद दाल को एक साथ धोकर १० मिनट के लिए एक तरफ रखें 
  2. एक प्रेशर कुकर या ढक्कन वाले पतीले में तेल गरम करें और उसमे जीरा, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें जब तक की प्याज भूरा न हो जाए 
  3. अब नमक हल्दी, लाल मिर्च अथवा धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं 
  4. चावल और दाल मिलाएं 
  5. पानी डालकर ढकें 
  6. खिचड़ी गलने पर हरा धनिया से सजाएं 
  7. दही या मक्खन/ घी के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Split black gram khichdi recipe in English, click Split black gram khichdi