चना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सामग्री:

  • १/२ कप काल चना (रात भर भिगोये हुए)
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर 
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • तलने के लिए तेल
विधि:

  1. काले चने को खुरदुरा पीस लें और उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक मिलाएं और बिना पानी के घोल तैयार करें
  2. अब एक कढाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें और तापमान परखने के लिए थोडा सा घोल उसमे डालें । 
  3. अब एक-एक करके सारे पकोड़े तलें और सुनहरे भूरे और कुरकुरे कर लें 
  4. टमाटर सौस या चटनी (अपनी पसंद का कोई भी) के साथ गरमा-गरम परोसें या मेरी अगली रेसिपी (दुबके/ फानू/ काले चने और दही की करी) में इस्तेमाल करें 
For Black chickpea Dumplings/ Pakodas recipe in English, click Black chickpea Dumplings/ Pakodas

सामग्री:

  • १/२ कप काले चने (रात भर पानी में भिगोये हुए और नमक के साथ पानी में उबले हुए)
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर  
  • १ चुट्टी लालमिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ टी-स्पून जीरा पाउडर 
  • १/२ टी-स्पून जीरा
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा और चटकने दें 
  2. अब नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालें और भूनें  
  3. काले चने डालकर मिलाएं और २-३ मिनट तक पकाएं 
  4. हरा धनिया या नारियल के भूरे से सजाकर नाश्ता के रूप में गरमा-गरम परोसें । 
For Black chickpea/ Kala chana Fry recipe in English, click Black chickpea/ Kala chana fry