चित्रांना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चित्रांना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


सामग्री:

  • २ कप पके हुए चावल 
  • १ प्याज (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ हरी मिर्च 
  • ३-४ करी पत्ते 
  • हरा धनिया/ पुदीना के पत्ते 
  • २ टी-स्पून नीम्बू का रस 
  • काजू/ मूंगफली (या दोनों)
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १/२ टी-स्पून राई 
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ चुट्टी हल्दी 
  • १ टी-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा अथवा राई डालकर चटकने दें 
  2. अब इसमें हरी मिर्च अथवा करी पत्ते डालें और एक मिनट तक भूनें 
  3. अब प्याज डालकर भूनें जब तक कि प्याज आधा पक न जाए 
  4. नमक और हल्दी डालकर मिलाएं 
  5. अब काजू और मूंगफली डालकर १ मिनट तक भूनें और आंच बंद कर दें 
  6. हल्का ठंडा होने पर पके हुए चावल अथवा नीम्बू का रस मिलाएं 
  7. अब हरा धनिया या पुदीना से सजाएं और गरमा-गरम परोसें 

For Lemon rice recipe in English, click Lemon rice, Chitranna