भूने लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भूने लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सामग्री:

चिकन के लिए 
  • १ ६ पोंड का साबुत चिकन (धोकर कपडे से सुखाया हुआ)
  • २ लहसुन की कलियाँ (कुटी हुई)
  • १ टेबल स्पून ताज़ा रोजमेरी (कुटी हुई)
  • ३ टेबल-स्पून सफ़ेद घर का मक्खन (कमरे के तापमान का)
  • नमक और काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार 
  • १ पुरी लहसुन की गाठ (आधी में कटी हुई)
  • १ नीम्बू (आधी कटी हुई)
आलू के लिए 
  • ४ आलू (बड़े आकार के मोटे मोटे कटे हुए)
  • २ प्याज के टुकड़े 
  • १० लहसुन की कलियाँ (छिलके सहित)
  • २ टेबल-स्पून ताज़ा रोजमेरी के (डंठल से निकाली हुई)
  • नमक और काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार 
  • २ टेबल-स्पून जैतून का तेल (ओलिव आयल)
विधि:

  1. ओवन को ४२५ डिग्री f या २१८ डिग्री c पर पहले से गरम करें 
  2. एक बड़े से बेकिंग डिश में तेल स्प्रे करें और आलू, लहसुन की कलियाँ, रोजमेरी, नमक और काली मिर्च डालें और थोडा सा तेल और स्प्रे करके उलट पलट कर सबको एक साथ मिलाएं और ट्रे एक किनारो पर बिछाएं ताकि चिकन को बीच में भर सकें 
  3. अब प्याज के टुकडो को बीच में एक परत की तरह बिछाएं और एक तरफ रखें 
  4. एक प्याले में मक्खन, कटी हुई रोजमेरी, कटी हुई लहसुन, नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। इस मिक्सचर के ३/४ हिस्से को चिकन ब्रैस्ट और स्किन के बीचो बीच मलें और समानता से लगाएं। बचे हुए हिस्से को चिकन के ऊपर समानता से मलें । चिकन के भीतर के हिस्से में नीम्बू, साबुत लहसुन की गाथ अथवा रोजमेरी के डंठल भरें और पैरों को एक साथ बाँध दें 
  5. इस चिकन को ट्रे पर प्याज के टुकडो के ऊपर रखें और चिकन के पंखो को नीचे की ओर दबा दें 
  6. अब ऊपर से नमक और काली मिर्च पाउडर बुर्काएं 
  7. करीब १ घंटे और ४० मिनट के लिए बेक करें या फिर तब तक जब तक की भीतर का तापमान १७० डिग्री c न पहुच जाए 
  8. ओवन से निकालें और काटने से पहले १५ मिनट तक अलुमिन्नियम फॉयल से लपेटें 
For Whole Chicken Roast recipe in English, click Whole Chicken Roast recipe

सामग्री:


  • २ चिकन के पैर 
  • २ टेबल-स्पून नीम्बू का रस 
  • २ टेबल-स्पून दही 
  • १/४ टेबल-स्पून गरम मसाला 
  • ३/४ टेबल-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • १/४ टेबल-स्पून हल्दी पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टेबल-स्पून हरा धनिया (ऐच्छिक)
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. चिकन को अच्छे से धोकर सूखे कपडे से पोछें और सुखाएं 
  2. १ प्याले में मैरीनेट करने के लिए दही, अदरक लहसुन का पेस्ट, गरम मसाला, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नीम्बू का रस, नमक, हरा धनिया और तेल डालकर घोल बना लें 
  3. अब चिकन के टुकडो के घोल में चारो तरफ से लपेटें और ढककर २-५ घंटो के लिए फ्रिज में रखें  
  4. अब ओवन को पहले से गरम करें १-२ मिनट के लिए २०० डिग्री f पर 
  5. अब ट्रे पर थोडा सा तेल स्प्रे करें और चिकन को उसमे सजाकर को ओवन में पकाएं (२५० डिग्री फ़रेनहाईट पर ३०- ४० मिनट के लिए और तब तक जब तक की साड़ी सौस  सूख न जाए)
  6. अब उलट पलट कर १५- २० मिनट तक और पकाएं जब तक की चिकन नरम न हो जाए 
  7. हरा धनिया से सजाकर रुचिवर्धक के रूप में गरमा गरम परोसें 
For Tandoori Chicken/ Desi style Roasted Chicken recipe in English, click Tandoori Chicken/ Desi style Roasted Chicken

सामग्री:

  • १/२ किलो चिकन (मध्यम आकार के टुकड़ो में कटे हुए)
  • ४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर की प्यूरी 
  • १ टेबल-स्पून अद्रक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून गरम मसाला/ मीट मसाला पाउडर 
  • १ काली इलाइची 
  • हलके पीसे हुए साबुत काली मिर्च
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ डंडी दालचीनी की 
  • ३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १ कप पानी 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और इलाइची, साबुत काली मिर्च, दालचीनी और प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें 
  2. अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें और फिर टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से मिलाएं 
  3. जब तेल अलग होने लगे तो इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर अथवा लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं 
  4. मसाले भून जाने पर चिकन के टुकड़ो को बिना पानी के तब तक पकाएं जब तक की पानी बिलकुल सूख न जाए और चिकन अच्छे से लाल-लाल सिक न जाए  
  5. तेल ऊपर दिखने पर १ कप पानी डालें और दस मिनट तक ढककर पकाएं 
  6. चावल या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Roasted Chicken Curry recipe in English, click Roasted Chicken curry