अरहर दाल/ तूर दाल/ Split red gram/ Tuvar dal/ Arhar dal/ Tur dal tadka



सामग्री:


  • १/२ कप अरहर दाल 
  • १/४ कप मसूर दाल 
  • १ टमाटर (छोटे आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ प्याज (छोटे आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ कली लहसुन की बारीक कटी हुई 
  • ३-४ करी पत्ते 
  • १ कप पानी 
  • मसाले- १ टी-स्पून जीरा, १/२ टी-स्पून राई, १ सूखी लाल मिर्च (ऐच्छिक), १ टी-स्पून हल्दी पाउडर, १ टी-स्पून, लाल मिर्च पाउडर, १ टी-स्पून धनिया पाउडर, १/२ टी-स्पून गरम मसाला पाउडर, नमक स्वादानुसार 
विधि:

  1. एक प्रेशर कुकर में धोये हुए अरहर और मसूर दाल और १ कप पानी डालें 
  2. अब इसमें टमाटर, हल्दी अथवा नमक डालकर दाल गलने तक पकाएं 
  3. तड़के के लिए एक कढाई में घी या तेल गरम करें 
  4. अब इसमें जीरा और राई डालें और चटकने दें 
  5. करी पत्ते, लहसुन और प्याज डालकर सुनहरा करें 
  6. अब गरम मसाला पाउडर डालकर तड़के को दाल पर डालें और १ मिनट तक पकाएं 
  7. चावल या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Arhar/ Toor dal recipe in English, click Arhar/ Toor dal

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें