करी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
करी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सामग्री:

  • १ कप काले चने (रात भर पानी में भिगोये हुए)
  • १ कप खट्टी दही 
  • १-१ चुट्टी हल्दी पाउडर, लालमिर्च पाउडर, हींग 
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. काले चने को मिक्सर में पीस लें और एक बर्तन में डालें 
  2. अब दही, नमक, हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं 
  3. अब एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालें 
  4. जीरा चटकने पर दही का घोल डालें और ५-६ मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं । अगर ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी हो तो थोडा सा पानी मिलाकर हिलाएं 
  5. जब ऊपर की तरफ हलकी मलाई दिखने लगे और ग्रेवी मन-पसंद गाढ़ी होने लगे तो आंच बंद करें 
  6. अब काले चने के कोफ्ते करी में डालें और कुछ देर तक ढकें ताकि कोफ्ते नरम हो जाए 
  7. चावल के साथ गरमा-गरम परोसें । अपनी पसंद के हिसाब से आप रोटी या पराठा के साथ भी खा सकते हैं 
For Black chickpea Curry recipe in English, click Black chickpea Curry

सामग्री:

  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ या प्यूरी किया हुआ)
  • १ टेबल-स्पून बेसन 
  • २ टेबल-स्पून दही 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ चुट्टी हींग 
  • नमक स्वादानुसार
  • हरा धनिया सजाने के लिए 
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • मेरी पिछली रेसिपी से ज़ुखिनी पकोड़ा बना लें ज़ुखिनी पकोड़ा
विधि:

  1. एक कढाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें हींग, जीरा और बेसन डालकर कुछ मिनट तक चलायें 
  2. अब टमाटर की प्यूरी मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक कि वो एकदम गल न जाए 
  3. अब हल्दी, नमक, लाल मिर्च और धनिया पाउडर मिलाकर भूनें जब तक कि वो आधी न जाए और तेल न छोड़ दे 
  4. अब दही  मिलाकर १ मिनट तक पकाएं 
  5. अब १ १/२ कप पानी और नमक मिलाएं और उबाल आते ही कम से मध्यम आंच पर कुछ मिनट तक ग्रेवी को पकाएं 
  6. अब ज़ुखिनी के पकोडे मिलाकर कुछ मिनट के लिए ढककर पकाएं जब तक की पकोडिया ग्रेवी में पक कर नरम न हो जाए 
  7. अब हरा धनिया से सजाकर चावल, रोटी, ब्रेड या पराठा के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Vegan Zucchini Kofta Curry recipe in English, click  Vegan Zucchini Kofta Curry
सामग्री:

  • १/२ कप नारियल का दूध 
  • ४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ या प्यूरी किया हुआ)
  • १ टी-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • मेरी पिछली रेसिपी से ज़ुखिनी पकोड़ा बना लें 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और प्याज डालकर सुनहरा भूरा करें 
  2. अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर १ मिनट तक भूनें और फिर टमाटर डालकर मिलाएं 
  3. टमाटर को तब तक पकाएं जब तक कि वो एकदम गल न जाए और तेल न छोड़ दे 
  4. अब हल्दी, नमक, लाल मिर्च और धनिया पाउडर मिलाकर भूनें 
  5. अब नारियल का दूध मिलाकर ५ मिनट तक पकाएं 
  6. अब ज़ुखिनी के पकोडे मिलाकर कुछ मिनट के लिए ढककर पकाएं जब तक की पकोडिया ग्रेवी में पक कर नरम न हो जाए 
  7. अब हरा धनिया से सजाकर चावल, रोटी, ब्रेड या पराठा के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Zucchini Kofta Curry recipe in English, click Zucchini Kofta Curry

सामग्री:

  • २ कप आटा 
  • पानी गूथने के लिए 
विधि:

  1. आते को पानी के साथ नरम गूथ लें 
  2. आधे घंटे के लिए कम से कम छोड़ें 
  3. अब चपाती/ रोटी के आकार में गोल बेलें 
  4. गरम तवे पर चपाती को रखें 
  5. दोनों तरफ से अच्छे से सकें (अगर चपाती अच्छी बिली है तो अच्छी फूलेगी भी)
  6. अब कोई भी ग्रेवी, सब्जी या करी के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Indian chapati/ roti/ phulke recipe in English, click Indian Roti/ Chapati/ Phulke


सामग्री:

  • १/२ किलो चिकन (मध्यम आकार के टुकड़ो में कटे हुए)
  • ४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर की प्यूरी 
  • १ टेबल-स्पून अद्रक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून गरम मसाला/ मीट मसाला पाउडर 
  • १ काली इलाइची 
  • हलके पीसे हुए साबुत काली मिर्च
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ डंडी दालचीनी की 
  • ३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १ कप पानी 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और इलाइची, साबुत काली मिर्च, दालचीनी और प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें 
  2. अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें और फिर टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से मिलाएं 
  3. जब तेल अलग होने लगे तो इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर अथवा लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं 
  4. मसाले भून जाने पर चिकन के टुकड़ो को बिना पानी के तब तक पकाएं जब तक की पानी बिलकुल सूख न जाए और चिकन अच्छे से लाल-लाल सिक न जाए  
  5. तेल ऊपर दिखने पर १ कप पानी डालें और दस मिनट तक ढककर पकाएं 
  6. चावल या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Roasted Chicken Curry recipe in English, click Roasted Chicken curry


सामग्री:

  • २ आलू (मध्यम आकर के उबले हुए)
  • १ प्याज (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • गरम मसाला पाउडर (ऐच्छिक) 
  • नमक स्वादानुसार
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १ कप पानी 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालकर चटकने दें 
  2. अब प्याज डालकर सुनहरा भूरा करें 
  3. अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर १ मिनट तक भूनें और फिर टमाटर डालकर मिलाएं 
  4. टमाटर को तब तक पकाएं जब तक कि वो एकदम गल न जाए और तेल न छोड़ दे 
  5. अब हल्दी, नमक, धनिया पाउडर मिलाकर भूनें 
  6. अब काटे या मैश किये हुए आलू और पानी मिलाकर करी बनाएं और पकाएं जब तक की ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए 
  7. अब हरा धनिया से सजाकर चावल, रोटी, ब्रेड या पराठा के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Spicy Potato Curry recipe in English, click Spicy Potato Curry


सामग्री:


  • १/२ किलो चिकन 
  • ४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १/२ टेबल-स्पून दही/ मलाई 
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून गरम मसाला/ मीट मसाला पाउडर 
  • १ डंडी दालचीनी की 
  • १ काली इलाइची 
  • ४-५ साबुत काली मिर्च 
  • ३-४ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • २ कप पानी 
विधि:

  1. १ बर्तन में दही/ मलाई, हल्दी पाउडर अथवा १/२ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट लें और घोल तैयार करें 
  2. इसमें चिकन के टुकड़ो को लपेट कर २०- ३० मिनट तक मैरिनेट करें 
  3. एक कढाई में तेल गरम करें और उसमे दालचीनी, इलाइची और साबुत काली मिर्च डालकर हिलाएं  और फिर कटा हुआ प्याज डालकर भूनें 
  4. प्याज सुनहरा होने पर उसमे हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं 
  5. अब चिकन के मैरिनेट किये हुए टुकड़ो को डालें और पानी सूख जाने तक भूनें 
  6. तेल के ऊपर दिखने पर अथवा चिकन के अच्छे से भून जाने पर २ कप पानी डालें और ढककर १० मिनट तक पकाएं 
  7. चावल या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Chicken curry recipe in English, click Chicken curry



सामग्री:


  • ४ मुर्गी के अंडे (उबले हुए)
  • २ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १ टी-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून गरम मसाला पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ क्यूब मक्खन 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १/२ कप पानी 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालकर चटकने दें 
  2. अब प्याज डालकर सुनहरा भूरा करें 
  3. अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर १ मिनट तक भूनें और फिर टमाटर डालकर मिलाएं 
  4. टमाटर को तब तक पकाएं जब तक कि वो एकदम गल न जाए 
  5. अब हल्दी, नमक, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर भूनें 
  6. पानी मिलाकर करी बनाएं और ५-८ मिनट तक पकाएं 
  7. अब अंडे मिलाएं (सिर्फ उबालकर काटे हुए या हलके तले हुए)
  8. ऊपर से गरम मसाला बुर्काकर मक्खन डालें 
  9. रोटी, चपाती या चावल के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Egg curry recipe in English, click Egg curry

सामग्री:


  • १ बैंगन (मध्यम आकार का टुकडो में कटा हुआ)
  • ३-४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (छोटा आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ आलू (छोटा आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • १ टी-स्पून गरम मसाला पाउडर
  • १/२ टी-स्पून जीरा 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालकर चटकने दें 
  2. अब इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें 
  3. अब टमाटर डालकर अच्छे से भूने जब तक कि टमाटर गल न जाए 
  4. अब धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालें 
  5. नमक डालकर अच्छे से मिलाएं 
  6. इसमें कटे हुए आलू और बैंगन डालकर अच्छे से मिलाएं 
  7. ढक्कन लगाकर पकने दें जब तक कि आलू और बैंगन नरम न हो जाए 
  8. ढक्कन निकालकर ५ मिनट तक पकाएं और बचे हुए पानी को सुखाएं 
  9. रोटी या चपाती के साथ गरमा- गरम परोसें 
For Brinjal curry recipe in English, click Eggplant/ Brinjal curry



सामग्री:


  • १/२ किलो चिकन लिवर (मध्यम आकार के टुकड़ो में कटे हुए)
  • २-३ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का प्यूरी किया हुआ)
  • १ टेबल-स्पून अद्रक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १ टी-स्पून हल्दी पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १ डंडी दालचीनी की 
  • हलके पीसे हुए साबुत काली मिर्च 
  • १ काली इलाइची 
  • १/२ टेबल-स्पून गरम मसाला/ मीट मसाला पाउडर 
  • १/२ कप दही 

विधि:

  1. चिकन के टुकड़ो को दही, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर के घोल में अच्छे से लपेटकर मैरीनेट करने के लिए कम-से-कम १५ मिनट तक एक तरफ छोड़ें 
  2. अब कढाई में तेल गरम करें और जीरा, इलाइची, साबुत काली मिर्च और दालचीनी डालें 
  3. चटकने पर प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें 
  4. अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें और फिर टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से मिलाएं 
  5. जब तेल अलग होने लगे तो इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर अथवा लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं 
  6. मसाले भून जाने पर चिकन के टुकड़ो को मिलाकर पकाएं (ध्यान रखें की चिकन लिवर बहुत जल्दी पाक जाते हैं, इसलिए उन्हें अंत में डालें ताकि वें ज़्यादा गल न जाए)
  7. ५ मिनट तक तेज़ आंच पर पकाएं जब तक की लिवर नरम और मुलायम न हो जाए (ज़रुरत पढने पर पानी के छीटें भी मार सकते हैं अगर ग्रेवी ज़्यादा गाढ़ी हो गयी हो)
  8. चावल या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें । 
For Chicken Liver curry recipe in English, click Chicken liver curry